...

113 views

मेरे दिल की ज़ुबानी
एक लड़का था
हुआ उसे एक लड़की से प्यार
हद से ज़ादा बेशुमार

लड़की ने बोला हां
करती थी प्यार जान से भी ज़ादा प्यार

हुआ उन दोनों को प्यार
हद से ज़ादा बेशुमार

वो साथ खुमे
बिताये बहुत ही खुशहाल पल


पर आई एक अँधेरी रात
ज़िन्दगी बदल गई उनकी

जो करते थे प्यार
अब हो गया तकरार

बिछड़ गया प्यार
और बिछड़ गया संसार

किया उन दोनों ने 6 साल का इंतेज़ार
लड़का मिला एक लड़की से

यु तो मिले थे अनजान
पर हो गई पहचान

उसे करनी थी दोस्ती
पर हो गया प्यार

वो करता था प्यार का इज़हार
हर बार, बार -बार

पर मै कहती थी
नहीं चाहिए कोई दोस्ती
ना ही कोई प्यार
पर हो ही गया प्यार

पर आया एक पल
बदल गया मौसम
बदल गई दुनिया
बिखर गए हम....

वो करता था किस्सी से प्यार
हद से ज़ादा बेशुमार
बताया उसने मुझे उस काली रात

बिखर गई उस पल मे मै
हो गई रुआंसी

बदल गई मै उस रात मे
सोचा कराउंगी पहचान मै

नहीं पता था कौन है वो
कहा है वो
कैसी है वो

बस ज़िद थी मिलाने की
उन दोनों को एक बनाने की

आया एक पल
जब हो गए वो सँग
और बिछड़ गए हम
और बिछड़ गए हम

पल पल मरती थी जिसके लिए मै
बना दिया उसको किसी और का
सिर्फ उसकी ख़ुशी के लिए
बना दिया उसको उसका जिसके लिए वो लेता था सास
और फिर भुला दिया उसका एहसास
_____________________________
वो कहते है ना
if you like a flower don't pluck it water it....