...

7 views

जब से राम अयोध्या आए,
श्रीराम विराजे मंदिर में, भारत में उत्सव जारी है,
दिल्ली से लेकर सऊदी तक हो रहा महोत्सव भारी है,, जाति धर्म के बंधन टूटे, जब से राम अयोध्या आए,
मंगल गीत गा रहे हैं सब, जन जन के मन हैं हर्षाए,,
जबसे हिंदू जागा है, भारत ने ली अंगड़ाई है,
अभ्युदय है शुरु हुआ, अब आगे और लड़ाई है,
जय श्री राम का नारा पूरे, हिन्दुस्तान में गूंज रहा है,
युवा हिंद का गर्वित होकर, भगवा ध्वज को पूज रहा है,, यह लहराता भगवा ध्वज, नित तुमको याद दिलाएगा,
जो खून बहा था सरयू जी में, तुम्हें याद आ जाएगा,, आर्यावर्त में कारसेवकों का, अब फिर से न रक्त बहेगा, मर्यादा का शिखर अयोध्या, युगों युगों तक वक्त कहेगा,, तुमको रखना है याद सदा, कैसे अपमानित होते थे, श्रीराम को मिथक बताने वाले, कैसे सम्मानित होते थे,,

लेकिन सनद रहे कि हमको राम राज्य भी लाना है, श्रीरामचंद्र के आदर्शों पर, भारत को ले जाना है,,

© सोनी