...

7 views

जब से राम अयोध्या आए,
श्रीराम विराजे मंदिर में, भारत में उत्सव जारी है,
दिल्ली से लेकर सऊदी तक हो रहा महोत्सव भारी है,, जाति धर्म के बंधन टूटे, जब से राम अयोध्या आए,
मंगल गीत गा रहे हैं सब, जन जन के मन हैं हर्षाए,,
जबसे हिंदू जागा है, भारत ने ली अंगड़ाई है,
अभ्युदय है शुरु हुआ, अब आगे और लड़ाई है,
जय श्री राम का नारा पूरे,...