...

6 views

जो मैं सोचती हूँ वो होना ही मेरी खोज है...
काले रंग से एक दीवानगी है मेरी..
मेरी ज़िंदगी का रंग है ये।
जब माली से मैंने काले गुलाब की ज़िद की उससे कहती रही ये काला गुलाब नहीं,बल्कि ये गहरा लाल है...जैसे सूख चुका खून
वो कहते रहे.."बेटा ऐसा ही होता है काला गुलाब"
काले बादल मुझे काले नहीं भूरे लगे जैसे काली आंधी के पीछे काला रंग नहीं ढूंढ पायी।
क्या ढूंढ रही हूँ मैं..दुख में रंग या रंग में दुख..
दुनिया जिसे जो मान ले वो मान लूं या जो मैं सोचती हूँ सारी चीज़ें उसी रंग में होनी चाहिए।
प्रेम का रंग भी काला है,जो मैं सोचती हूँ वो होना ही मेरी खोज है...