...

2 views

ऐसी देशभक्ति हर किसी के बस की बात थोड़ी है
देश के लिए शहीद होना आम बात थोड़ी है
मौत को सामने देखकर उसे खुशी-खुशी गले लगाना
और फांसी के फंदे को चूमना
हर किसी के बस की बात थोड़ी है
धान और गेहूं की खेती करने वालों के बीच 12 साल के लड़के का बंदूक की खेती करना
ऐसी देशभक्ति हर किसी के बस की बात थोड़ी है
दोस्ती की मिसालें तो बहुत है
और हम भारतीयों के बीच दोस्ती का महत्व भी बहुत है
मगर धन्य होगी वह लायलपुर की माटी जहां भगत सिंह और सुखदेव दोस्त बने होंगे
उस दिन मांँ भारती भी खुश हुई होंगी जिस दिन यह तीनों क्रांतिकारी एक साथ आए होंगे क्रांति के लिए
भारत में आजादी हिंसा से ही नहीं बल्कि सहादत और साहस से आई है
ऐसी देशभक्ति हर किसी के बस की बात थोड़ी है
प्रेम के लाल रंग को अपनाने के उम्र में देशभक्ति के केसरिया रंग को पसंद करना
हर किसी के बस की बात थोड़ी है
कोई विचारों का ज्ञाता तो कोई वेदों का
23 और 22 साल की उम्र में इंकलाब जिंदाबाद का महत्व समझना और उसे समझाना
ऐसी देशभक्ति हर किसी के बस की बात थोड़ी है

भारत की आजादी के लिए शहीद तो ना जाने कितने हुए होंगे मगर 24 मार्च 1931 को मिलने वाले मौत को 11 घंटे पहले कर देना ये अंग्रेजी हुकूमत के डर का प्रमाण नहीं तो क्या है 1608 में आईं अंग्रेजी हुकूमत के जड़ों को हिलाना आम बात थोड़ी है
शहीद होने के 91 सालों बाद तक सबकी स्मरण और विचारों में जिंदा रहना
हर किसी के बस की बात थोड़ी है
यह जानते हुए कि अब वापस नहीं लौट सकते फिर भी उसी रास्ते पर चलना
ये आम बात थोड़ी है
ऐसी देशभक्ति हर किसी के बस की बात थोड़ी है
© freedom