...

21 views

बेटी का अधिकार
मत फैलाओ यह भ्रष्टाचार
दो मुझे जीने का अधिकार

क्यू मांगो तुम बेटा हर बार
क्यू ना चाहो बेटी एक बार

क्या है यह सिर्फ बेटों का संसार
क्यू ना आए बेटी एक बार

कन्या की हत्या के अनेक समाचार
रंगा देश का हर अखबार

होती मानवता इससे शर्मसार
जीवन दान मांगती बेटी हाथ पसार

दो मुझको जीने का अधिकार
अब ना सहन करूँगी मैं ये अत्याचार

अब आऊँगी मैं इस संसार के द्वार
दो मुझे अब जीने का अधिकार