...

27 views

कोई अपना सा लगा 🙃❣️
मुझे नहीं पता
मैं डरता था 🙃
या हिम्मत नहीं
कर सका 🤓

पर मैं तुमसे
अपने रिश्ते को
कभी नाम नहीं दे सका 🙃

मैं लड़का लड़की की
तरह नहीं सोचता ज्यादा 😁
पर तुम्हारे तौर पे
मैं एक ऐसे इंसान से मिला 😇

जिसकी खुशियाँ मुझसी थी 🙂
जिसके ग़म मुझसे थे 🙃
जिसकी उलझनें मुझसी थी
जिसकी उलझनों के हल मुझसे थे 🙂

तुम्हें याद है
एक बार पूछा था तुमने 🤔
कि सबके साथ hehe haha
करते हो 😁

पता नहीं कौन ऐसा
इंसान...