...

27 views

!! एक घड़ी दो घड़ी मे दोपहर हो गई !!
@Rj@
@Emotional@
👀
@Words@

Dil. Ki. Baat.........
💝
Tanhai. Ke. Sath.........

@Raam.Jaane@
एक घड़ी दो घड़ी मे दोपहर हो गई !!

जिंदगी मेरी जाने कहा खो गई !!

एक पहरा हुआ दिल मैं हारा हुआ !!

देखते देखते बो नजर भी ना जाने कहा सो गई !!

एक घड़ी दो घड़ी मे दोपहर हो गई !!

मैंने ढोंढा बहुत सब से पुछा बहुत !!

एक चांदनी थी मेरी जो अभी ना जाने कहा गुम हो गई !!

एक घड़ी दो घड़ी मे दोपहर हो गई !!

मैं जागा रहा रात ढलती रही!!

देखते देखते जब सहर हो गई !!

मैंने सोचा भी था जाके ढूंढो उसे !!

बो जो आँखे मिला कर एक पल मे ऐसे जुदा हो गई !!

एक घड़ी दो घड़ी मे दोपहर हो गई !!

मैंने खत भी लिखें दिन गुजरते गए !!
...