...

16 views

ये वक्त भी गुजर जाएगा
लाखो मुश्किलों आई थी तेरी राहों में
लाखो मुश्किलें आएंगी तेरी राहों में
तू रुकना नही तू झुकना नहीं
बस इतना याद रखना जीतेगा वही जो अंत तक लड़ पाएगा
तू बस हिम्मत रखना क्यू की ये वक्त भी गुजर जाएगा

काटो सी राहों पर चलना होगा अकेले
सूरज की जलन से तपना होगा अकेले
लड़ना होगा अकेले कोई तेरा साथ नही निभाएगा
तू बस हिम्मत रखना क्यू की ये वक्त भी गुजर जाएगा

आसमा को छूना है तो अपना रास्ता खुद बना
पैरो में छाले देख कर खुद की पीठ थपथपा
माना सब आसान नहीं है,पर सब ठीक न हो पाए ऐसा भी कोई काम नही है
तू जो भी चाहता है तू वो सब पाएगा
बस तू हिम्मत रखना क्यू की ये वक्त भी गुजर जाएगा

© vandana