...

4 views

मां
मां, एक अनमोल रत्न
मां, जैसे दिल की धड़कन
मां, जिंदगी का मतलब
मां, जैसे सब और रब
मां, सुहानी सुबह और निशा
मां, हर मोड़ पर सही दिशा
मां, अंबर और मां ही धरा
मां, का साथ स्नेह भरा
मां, मेरी रोशनी सी जगमग
मां, राह दिखाती पग पग
मां, असीम स्नेह की मूरत
मां, हर इंसान की जरूरत
मां, प्यार का जैसे सागर
मां, धन्य हुए तुझे पाकर !

© Sunita Saini (Rani)
#loveyouzindagi
#mothersdayspecial 💖
#explore_happiness
#rani_the_writer #rani #sunita_the_smarty #sunita_saini