...

8 views

एक स्वप्न
कैसी जिंदगी जीना चाहती हो तुम
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हु
काटना नही,
एक हँसी के साथ एक खुसी के साथ
हम लड़ेंगे,हम खेलेंगे, हम झूमेंगे,
हमारे प्यार मैं एक बचपना होना चाहये
एक झूठ नही एक सच होना चाहये,
दोस्ती से शुरुवात होनी चाहये,
एक सच्ची मोहब्बत होनी चाहये,
तुम्हें पूरी आज़ादी मिलेगी
पर एक पंछी की भी सीमा होती है
साथ चलना है हमे बहोत दूर तक
जहां के रास्ते कभी खत्म नही हो
हमे बस चलना है बस चलना है।।


।।।। धन्यवाद।।।।