...

18 views

दूर रह कर अभी
खो जाते थे हम प्यारी बातों में उनकी,
यादें जब मन को छू जाती है उनकी,
वो मुस्कुराहट भी बहोत सुकून दे जाती है उनकी,
पर हमारा प्यार देख ना पाए आंखें उनकी,
दूर रहते हैं हम आज- कल प्यार शब्द से तभी,
बाते किसी से करना डर सा लगता है अभी,
क्योंकि ज्यादा नज़दिकिया तोड़ जाती है मन के अरमान सभी,
खुश रहना है हमें अकेले लोगो से दूर रह कर अभी l

© Rahul Naik⚡