...

6 views

Ghazal 10: ये प्यार व्यार सरकार हमसे नहीं होगा
ये प्यार व्यार सरकार हमसे नहीं होगा
होगा भी तो बार बार हमसे नहीं होगा

आप कोई और हमसफ़र ढूंढ लीजिए
दीवानों पर ऐतबार हमसे नहीं होगा

इश्क़ तो धंधा है पढ़े लिखे लोगों का
हम गवार ये व्यापार हमसे नहीं होगा

मरके फिर खड़े हो जाएं मरने के लिए
ऐसा हसीं चमत्कार हमसे नहीं होगा

हम हमारी तन्हाइयों में खुश हैं बहुत...