...

16 views

वेलेंटाइन स्पेशल
सुनो ना

लोग कहते हैं कि ये महीना है प्यार का

ना ही प्रतीक्षा किसी चुम्बन, आलिंगन की
और ना ही इंतजार किसी के इज़हार का
निकल जायेगी ये फरवरी भी हर बार की तरह
ना ही चाॅकलेट खाया और ना ही ख्वाब टेडी के दीदार का
और
लोग कहते हैं कि ये महीना है प्यार का

मौसम बदल रहा है खाँसी जुकाम होगा
अस्पताल के चक्कर और तरह तरह के चैक अप होंगे
जो लगे हुए हैं भाँति-भाँति प्रेम दिवस मनाने में
ना कितनों के मार्च में ब्रेक अप होंगे
डिप्रेशन आयेगा और हाल बेहाल होगा परिवार का
और
लोग कहते हैं कि ये महीना है प्यार का

तोहफों के चक्कर में जेबें खाली होंगी
झुमके कंगन और होटल में महंगी थाली होगी
लुट जायेंगे होनहार कईं और कहीं सौदा व्यापार होगा
छोटी सी फरवरी में क्या हाल होगा प्रेम के गुनहगार का
और
लोग कहते हैं कि ये महीना है प्यार का

मौसम का तकाज़ा है दोष है सारा बहार का
दोष प्रेमियों का नहीं ये ज़ख्म है कामदेव के वार का
लगा है तीर जिगर के पार अब मामला आर पार का
कहीं नजरें होंगी दौलत पर कोई दीवाना कोठी बंगले और कार का
और
लोग कहते हैं कि ये महीना है प्यार का!

Namita Chauhan