...

9 views

" अस्तित्व "
" अस्तित्व "

जो आपको अथवा आपके अस्तित्व के होने से ठुकरा दे उनके जीवन में गर तो..
उसकी दहलीज़ पर कभी भी ठहरना नहीं..!

किसी के पाँव की जूती अथवा धूल कभी भी बन कर रहना नहीं..!
रिश्ते में आप किसी के दहलीज़ के बाहर पड़े पाँवदान के स्वरूप कभी उसकी जिन्दगी में रहना नहीं..!

घर के अंदर कोई हो तो आप बाहर वाला अथवा वाली कतई बनना नहीं..!
अपनी इज्ज़त और एहमियत करना सीखो..!
इतना ही नहीं सामने वाले के अस्तित्व की भी जरा इज्ज़त करना सीखो..!

जो आपसे प्यार नहीं करता वह आपको अपनी जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल नहीं करेगा इतना याद रखना होगा..!
वह आपकी भावनाओं के साथ सिर्फ़
खिलवाड़ करता है..!

आपके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर के वह व्यक्ति अपने मुंह का जायका बदलने के वास्ते आपसे मेल जोल रखता है..!

आप किसी का बसा-बसाया घर कभी भी नहीं उजाड़ें..!
किसी से जुड़ने से पहले ही सामने वाले के विषय में जानकारी हासिल कर लें जिससे आप पर बुरे कर्मों का भार नहीं आए..!

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपकी
सहानुभूति पाने के लिए कहेंगे कि वो बहुत दुखी हैं अपने शादीशुदा रिश्ते में, कोई तो सच्चाई से आपको शादीशुदा होने के विषय पर भनक तक नहीं लगने देता है..!

आप अपने स्वार्थ को सिद्ध करने हेतु किसी को भी तक़लीफ़ पहुंचाने की गलती कभी नहीं करें..!

कोई आपके साथ रिश्ते में रहा और किसी ओर से विवाह के बंधन में बंध गया हो तो सब कुछ खत्म हो जाता है..!

ऐसे व्यक्ति को याद करते हुए खुद को बार-बार तक़लीफ़ न दें क्योंकि वह व्यक्ति आपके जीवन से हमेशा के लिए पराया होकर चला गया है, उसने आपसे संबंध तोड़ कर किसी और के साथ जीने मरने की कसम खाई है..!

भुला कर सब कुछ अपने विचारों को त्याग दो जो कभी उस व्यक्ति के लिए आपके दिल-दिमाग में था और है तथा खुशी-खुशी नव जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए तैयार हो जाएँ इसी में सबकी भलाई है..!

किसी के चले जाने से जिन्दगी का कारवाँ कभी न रुका है और न कभी रुकेगा..! 🌱

🥀 teres@lways 🥀