...

7 views

तुम अच्छी हों
तुम अच्छी हो , तुम्हारे अंदर एक जस्बात है जो किसी में मेने देखा नही ,
चंचल हो पर सबको पूरा साथ देती हो क्योंकि तुम अच्छी हो ।

मै तो सपनो को पूरा करने की सोचता हु पर तुम पूरा करने की कोशिश करती हो क्योंकि तुम अच्छी हो ।
तुम उनके जैसी नही हो , तुम समझदार हो...