...

4 views

मेरी माँ
दुनिया के ज़ख़्मो को जो सह लेती हैं, बच्चो के लिए,
बहते हैं आँख पर होंठ मुस्काते है,
माँ वो है, जिनकी दुनिया ही बच्चे होते है।
बच्चो के लिए जो, जीती है लड़ती है सारी दुनिया से,
माँ वो है जो बच्चो को हर लायक बना देती है,
अनपढ़ हो के भी बच्चो को पढ़ा लेती है, भूखे रहके भी बच्चे को खिला लेती हैं,
जिसके किस्मत में ही लिखा है सिर्फ देना।

माँ वो है जो मांगती नही बदले मे कुछ,
खुशिया बच्चो की देख जो पूर्ण हो जाती हैं,
है नही और कोई भी इसके जैसा
सबसे उपर पर है माँ का रिश्ता।

विधाता भी झुकता माँ के आगे,
माँ वो है जो अपने बूते संसार बना सकती हैं।
© Life is beautiful

Related Stories