मिलाना पड़ जाता है ✍🏾
मैं जो नहीं हूं, मुझे वो बनना पड़ जाता है
क्या करूं विक्की मेरी मजबूरी है
रिश्तों पर बोझ हूं,
मेरा होना भारी पड़ जाता है
क्या करूं रिश्ते निभाना भी तो विक्की जरूरी है
झुकता नहीं हूं,
पर झुकना पड़ जाता है
झुकने में ना कोई बात बुरी है
बेवकूफ हूं पागल हूं,
सब सुनना पड़ जाता है
बातें सुनना भी तो विक्की बहुत...