...

5 views

तुम ही मेरे सब हो ।
तुम ही ज़ख्म, तुम ही मरहम,
तुम ही मेरे कृष्ण हो ।

तुम ही दर्द, तुम ही सुकून,
तुम ही मेरे वैकुंठ हो ।

तुम ही दीपक, तुम ही रौशनी,
तुम ही मेरे रघुनंदन हो ।

तुम ही प्रेम, तुम ही प्रतीक्षा,
तुम ही मेरे शिव हो ।

तुम ही अनुकूल, तुम ही सर्वश्रेष्ठ,
तुम ही मेरे महादेव हो ।

तुम ही जीवन, तुम ही धड़कन,
तुम ही मेरे प्रिय हो;
तुम ही मेरे सब हो ।
© Kirti Maddheshiya
_______❤️❤️_______



#thegirlwhowrites #kirtiwrites #WritcoQuote #Hindi #poetrycommunity #poetrylovers #writco #WriteIndia #writer #shiva