...

20 views

माफ कर्ना माँ
माँ माफ़ कर देना मुझे,
तेरी उम्मीदों पर खरी नहीं हो पाई,
एक बार फिर से हार गई तेरी बेटी,
पता है मुझसे कितने उम्मीद जुरी है तेरी ,
ओर मेने तेरी सारी उम्मीदों पर पानी 💧 फेर दिया,
पर मां तु चिन्ता मत् कर्ना,
बोहोत मेहनत करे्गी ये तेरी बेटी,
और तुने जो जो सोचा है,
वो सब खोवाईस तेरी पुरी
करेगी
पर मां माफ कर् देना हमें
आज फिर से हार गई।।






© All Rights Reserved

Related Stories