...

4 views

तुम सब जानती हो...!
देखो तुम जानती हो..!
दुसरो को खुश रखना
और दूसरों के लिए जीना
दुनिया के सामने हँसना
और अकेले मैं दिल खोलकर रोना...

देखो तुम जानती हो...!
खुदको संभालना और सवारना भी
खुदके नजर से खुद को परखना भी
लोगोकी नजर को पहचाना भी
और खुद के नजर से संसार को देखना भी।

देखो तुम जानती हो..!
अपने गुन्हेगारोको फटकारना भी
इंसानियत के नाते माफी बक्श देना भी
जानती हो बुरे हालात मैं संयम रखना भी
और हर परिस्थिति मैं मन को शांत रखना भी

देखो तुम जानती हूं..!
सादगी से खूबसूरत नहीं कुछ भी
हसी से मासूम नही कुछ भी
शरीर से नश्वर नही कुछ भी
मृत्यु से अटल नही कुछ भी

यकीन करो
तुम्हे सिर्फ इल्म नही है
ऐसे ही सब तुमसे प्यार नही करते
प्यार इसलिए भी करते है
क्योकि
तुम सब जानती हो
तुम सब जानती हो..!

#कस्तूरी मन