...

17 views

वापस आओगे ना..?
आओगे ना....!!
एक सवाल पनपता है मन में सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक,
"तुम वापस आओगे क्या"?
मेरे मन के मंदिर में मैंने एक दीप जलाया है कि तुम मुझे यूं तो नहीं,
भूल जाओगे और वापस आओगे।
कब तक उन पुराने Messages को पढ़ कर दिल को सुकून देती रहूंगी,
कब तक खुद को तेरे ख्यालों से मोड़ती रहूंगी।
और तेरी खयाल भी आवारा-शाम से हो गए है,
एक पल ठहर के एक खूबसूरत सा एहसास देकर,
कब ढल जाते है पता ही नहीं चलता।
खुद को काम के उलझनों में रख कर सोचती हूं,
की अब तेरी बातें मुझे उलझन में नहीं डालेंगी पर हर बार तेरी बातें,
मेरी इस जंग में जीत हासिल कर लेती हैं।
जब फोन की नोटिफिकेशन साउंड बजती हैं,
हर बार इसी आशा की दीप जलाए जाती हूं,
कि शायद तुम्हारा वो Excitement से भरा Hiiiii वाला msg आया हो....!!
हां माना कि मैं गुस्से में थी थोड़ी पर एक बार तुमने कहा तो होता,
तो शायद आज मैं एक अधूरी-आश भरी कविता ना लिख रही होती.....!
चलो मानती हूं कि मेरी गलती थी उस दिन की मैं जा रही थी,
पर तुमने रोका भी तो नहीं था न,
और अगर कोई बहाना नहीं है तो सजा के ही बहाने आ जाओ न..!
"बस इतना बता दो वापस आओगे ना"?

ps:-Don't forget to follow for more and hit the bell icon 🛎😂.
Love for your appreciation and gratitude 💖.


@writco #poetry #hindipoems #sad #brokenheart #broken #Love&love #Love #Hindi #breakup #hopeful
© DIPSI..❤