...

18 views

तेरी मेरी यारी
दूर रहकर भी हम बहुत पास है तेरी और मेरी दोस्ती बहुत खास है,
यूं ना तू कभी दूर मुझसे होना, बिन कहे ही मेरी हर बातें सुन लेना,
मेरा उदास होना और तेरा मुझे यूं मनाना
तेरा सुबह यू देर तक सोना
और मेरा तुझे यू उठाना
दोस्त की तरह नहीं परिवार की तरह संभालना
और नोट्स को शेयर करना,
ये यादें ना कभी कहीं जाएंगी और ना ही कभी बुलाई जाएंगी
चाऊमीन और मोमोस के लिए पूरी दुनिया से छुपकर कैंटीन में जाना और जहां कभी भी जा नहीं सकते वहां भी घूमने का प्लान बनाना
ना जाने कब वह दिन अब वापस आएंगे
ना जाने कब वह दिन अब दुबारा जिए जाएंगे
बस यूं ही हमेशा तू खुश रहना
और दूर रहकर भी हमेशा मेरे पास रहना।
© IUC