...

33 views

खुबसूरती
#WritcoPoemChallenge
Harbinger of our doom,
Hurtling through space,
The asteroid is here too soon

सुबह की हवाओं में सिर्फ सन्नाटा नहीं..... सन सनाहट भी छाई है...

यूं चूमा इन हवाओं ने... मुझे.. सुकून की बाहें याद आई हैं

कुछ पंछी मेरी खिड़की तक पहुंचे.... उनकी चहचहाहट..... बड़े दिनों बाद सुनाई है....

कुछ यूं रंग खिला है... प्रकृति का इन दिनों... बड़े दिनों बाद शाम में सांझ नजर आई है...

इक अर्से से ना देखा था ये नजारा.... आँखो ने अपनी पलकें बिछाई है।।

#natureduringLOCKDOWN