...

9 views

साहित्य विधा
पढ़ने वालों ने
लिखने वालो ने
सबने इसे पूजा है
इस मर्म की विधा
अमर है, अमिट है
किसी ने दिए है, उत्तर
किसी ने सवाल पूछा है
न मूल्य है कम इनका
न मूल्य, इनका ऊंचा है
यह तो अनमोल है
हाव भाव से भरा
मगर इनका स्थान है
विचारों में,अलमारियों में
चाहें हो ये कहीं भी
साहित्य का ओहदा
मगर सबसे ऊंचा है।

© Anvit Kumar

#booklover #writco #hindipoetry


Photo by Mochammad Algi