...

10 views

नारी सम्मान
आओ मिलकर हम निर्माण करे ,
नारी शक्ति का हम उत्थान करे "..

दिया है खुदा ने जो उनको प्रतिभा
उनको वो इस्तेमाल कर सके "..

भावनाओं को उनके
कभी कोई ठेंस ना पहुंचाए
हर कोई उनका आदर सम्मान करे "..

मिल सके सहयोग उनको हर किसी से
हर बातों में वो आंवल स्थान हासिल कर सके "..

नर्म है वो सख्त है वो,
सुन्दर सुशिल कोमल है वो,
खुदा की खूबसूरत उपहार है वो ,
माता - पिता की लाडली
प्रेम की खूबसूरत अल्फ़ाज़ है वो ,
हम सब की अभिमान है वो ,
आओ मिलकर हम नारी को
आदर सम्मान करे "..