ना कर सके...
हमको मलाल ये रहा ताजिंदगी की हम
उनको खुदा बना के इबादत ना कर सकें
हम खुद को उनकी राह में कुर्बान कर गए
एक वो थे जो थोड़ी सी मोहब्बत ना कर सकें
कहते भी क्या उनसे फकत रुस्वाइयां मिलती
कोई साथ ना मिलता फकत तन्हाईयाँ मिलती
अपना समझ के उनको बसाया था जिगर में
हम क्या करे अपनों से बगावत ना कर सके
गलती खुद...
उनको खुदा बना के इबादत ना कर सकें
हम खुद को उनकी राह में कुर्बान कर गए
एक वो थे जो थोड़ी सी मोहब्बत ना कर सकें
कहते भी क्या उनसे फकत रुस्वाइयां मिलती
कोई साथ ना मिलता फकत तन्हाईयाँ मिलती
अपना समझ के उनको बसाया था जिगर में
हम क्या करे अपनों से बगावत ना कर सके
गलती खुद...