बारिश के थमने के बाद
बरसात के थमने के बाद
सिर्फ बारिश ही नहीं थमती
उसके साथ साथ थम जाती है
सैकड़ो जिंदगीयाँ,
झोपड़ी से रिसते उस बरसात
के पानी के साथ साथ रिस जाती है
उनकी दिन भर की मेहनत भी
नहीं बचा पाते वो उसमें
अपने लिए दो पल का सुकूँ,
बढ़ते...
सिर्फ बारिश ही नहीं थमती
उसके साथ साथ थम जाती है
सैकड़ो जिंदगीयाँ,
झोपड़ी से रिसते उस बरसात
के पानी के साथ साथ रिस जाती है
उनकी दिन भर की मेहनत भी
नहीं बचा पाते वो उसमें
अपने लिए दो पल का सुकूँ,
बढ़ते...