...

3 views

न जाने क्यों...
दिल न जाने क्यों घबरा रहा है,
जैसे खुद से ही कुछ छुपा रहा है।
छा जाता है चेहरे के सामने कुछ अंधेरा सा ,
जैसे कोइ अपना मुझे सता रहा है।
न जाने कैसी खमोशी है यादो में,
न जाने कैसी सरोशी है सासों में ।
जैसे जागते हुए नीदों को कोई सुला रहा है,
और सोते हुए ख्वाबो को कोई जगा रहा है।
दिल न जाने क्यों घबरा रहा है,
जैसे खुद से ही कुछ छुपा रहा है।
अन्दर ही अन्दर...