...

6 views

happy republic day 💐💐
हर प्राणी हर इंसान को
एकता के बंधन में बांध कर गए जो
ऐसे बाबा साहब भीम राव अंबेडकर थे वो,,

नीति राज्य,, राजनीतियों से ऊपर उठकर,,
दलितों के दर्द को समझें जो,,
ऐसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे वो,,

देश को बंधुता, समानता,समर्पण भाव से विभोर कर,,
देश को एक नई पहचान संविधान के रूप में दे गए जो,,
ऐसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे वो।