...

1 views

दिखावा

आज कल के दिखावे की दुनिया है अजीब
जहां पे गरीब छुपने लगे अमीर के चोले में
अमीर छुपने लगे गरीब के चोले में॥
जिसके घर पे ना हो अन्न का एक दाना
वह दिखाये छप्पन भोग का खाना
और जिसके घर पे हो छप्पन भोग का खाना
वह खाए सादा खाना॥
वाह रे दिखावे की दुनिया वाह!
जीसके पास हो एक बिघा जमीन
वह दिखाये दुनिया को सौ बिघा जमीन
और जिसके पास हो सौ बिघा जमीन
वह छुपाये अपने जमीन॥
वाह रे दिखावे के दुनिया वाह!
जहां पे सौ वस्त्रों वाले
मन मोहे अपने सादे कपड़ों से
वहां पे तुम आंखें चौंधियाना
अपने एक मोती वाले कपड़े से॥
वाह रे दिखावे की दुनिया वाह!

Lima Karan

© Lima Karan