अकेलापन
जीवन की दलील नहीं बन सकता
कभी भी ये अकेलापन
तो क्यों नहीं हो जाते हम
मुक्त और छोड़ दें
अपना ये अकेलापन
बेखबर हैं हम कितने ही
हैं साधन हमारे पास
जो निर्भर है खुद अपने ही
मन की शक्ति पर
क्यों नहीं है हमको
इस राज का अहसास
एकाएक हमेशा के लिए
भरेगा नहीं ये अकेलापन
लेकिन थोड़ा थोड़ा रोज रोज से
भर सकता हैं ये अकेलापन
छाया
कभी भी ये अकेलापन
तो क्यों नहीं हो जाते हम
मुक्त और छोड़ दें
अपना ये अकेलापन
बेखबर हैं हम कितने ही
हैं साधन हमारे पास
जो निर्भर है खुद अपने ही
मन की शक्ति पर
क्यों नहीं है हमको
इस राज का अहसास
एकाएक हमेशा के लिए
भरेगा नहीं ये अकेलापन
लेकिन थोड़ा थोड़ा रोज रोज से
भर सकता हैं ये अकेलापन
छाया