...

12 views

प्रेमिका की शादी
सुना हैं, तुम्हारी शादी होने वाली हैं।
तुम्हें नया जीवन, नई जवानी मुबारक ।।

अब तो थकती नहीं होगी, बात करते करते।
फोन पर घंटो चलने वाली तुम्हारी बाते मुबारक।।

सेहरे में जब वो आएगा, कुछ तो हैं जो याद आयेगा।
हमने जो पसंद किया था, वो लहंगा वो शूट मुबारक।।

मेरे लिए बनवाया था जो, बड़े शौक से गिफ्ट किया था।
तेरी बहन जो चुरा ले जाए, वो जूता वो बूट मुबारक।।

मोहब्बत के इस खेल में मेरा, सात साल बर्बाद किया जो।
सात साल के बदले तुझको, सात जन्म का साथ मुबारक ।।

कई शाम जो मेरे गोद में सर रखकर सो जाती थी तू।
उसके साथ गुजर जाए वो, आने वाली रात मुबारक।।

मेरे पास जो तस्वीर तुम्हारी, अब उनका कोई काम नहीं।
उसके संग जो रौशन होंगी, घर की वो दीवार मुबारक।।

इश्क मोहब्बत प्यार का नाटक मेरे संग बहुत हुआ अब।
उसके संग जो खेल चलेगा, उसकी हर एक याद मुबारक।।

पैसे जो खर्च किए थे तुमपे, कुछ लौटा दूंगी कहके मांगा था।
मुझे अब तुमसे कुछ न चाहिए, वो पैसा, हर वो गिफ्ट मुबारक।।

@kavi_lavkush
@love_gupta2.0
© Lavkush Gupta