#Tujhe_pa_leta_hu
मैं तुझ तक आना चहता हूँ
अपना प्यार बताना चहता हूँ
बहुत कुछ समझाना चहता हूँ
पर रोक लेता हूँ खुद को यहीं
ये सोच के की तू अब कहीं किसी
और की तो नहीं।
कहीं ऐसा न हो कि मैं आ तो जाऊँ
फिर दरवाज़ा खटखटाऊँ ...
अपना प्यार बताना चहता हूँ
बहुत कुछ समझाना चहता हूँ
पर रोक लेता हूँ खुद को यहीं
ये सोच के की तू अब कहीं किसी
और की तो नहीं।
कहीं ऐसा न हो कि मैं आ तो जाऊँ
फिर दरवाज़ा खटखटाऊँ ...