माँ,,
दर्द जब मिलता है चोट कोई लग जाती है
साथ छौड गई है माँ पर याद हर पल आती है
हंसती है जिंदगी तो जिंदगी कभी रूलाती है
यह जो मोहब्बतें है पहले सी कहाँ लुभाती है
अब सबके अलग आशियाने है सुख दुख के याराने है
किस्से PREEET माँ के लिख लिखकर सबके दिल मे सजाने है
कोई भुल बैठा है यादों को PREEET की शायरी यादें फिर दोहराती है
साथ छौड गई है माँ पर याद हर पल आती है
कुछ माँ के हाथ की बनी है चीजें सम्भाल कर सजाई है
पाक पवित्र मोहब्बत कोई है अगर वो बस माँ के नाम मे ही समाई...
साथ छौड गई है माँ पर याद हर पल आती है
हंसती है जिंदगी तो जिंदगी कभी रूलाती है
यह जो मोहब्बतें है पहले सी कहाँ लुभाती है
अब सबके अलग आशियाने है सुख दुख के याराने है
किस्से PREEET माँ के लिख लिखकर सबके दिल मे सजाने है
कोई भुल बैठा है यादों को PREEET की शायरी यादें फिर दोहराती है
साथ छौड गई है माँ पर याद हर पल आती है
कुछ माँ के हाथ की बनी है चीजें सम्भाल कर सजाई है
पाक पवित्र मोहब्बत कोई है अगर वो बस माँ के नाम मे ही समाई...