अनवरत यात्रा
थकी थकी सी उदास आंखें
बड़ी उम्मीद से हर आने जाने वाले को
निहारती ।
रास्ते खत्म हो जाते हैं
आने जाने वालों का काफिला रूक जाता है ।
पर उम्मीदों की अनवरत यात्रा
हमेशा जारी है ।
शायद कभी वो आयेगा
सात समंदर पार से
मेरे इंतजार का आंसू
पोंछ जायेगा ।
बड़ी उम्मीद से हर आने जाने वाले को
निहारती ।
रास्ते खत्म हो जाते हैं
आने जाने वालों का काफिला रूक जाता है ।
पर उम्मीदों की अनवरत यात्रा
हमेशा जारी है ।
शायद कभी वो आयेगा
सात समंदर पार से
मेरे इंतजार का आंसू
पोंछ जायेगा ।