...

82 views

मां जीवन का सार है
मां जीवन का सार हैं,
संसार का आधार है।
सच कहूं तो मां,
जीवन का सबसे
बड़ा उपहार हैं,
मां ममता मयी प्यार हैं।
मां ही तो पालनहार हैं,
आंचल में मां के
सपने भी साकार हैं।
मां की छाया में
तो जहा का दर्द भी बेज़ार हैं। ...