...

8 views

ऐ हिन्दुस्तान, इस तस्वीर को दिखाता क्यों नहीं
ऐ हिन्दुस्तान, इस तस्वीर को दिखाता क्यों नहीं
बलिदान भरे इतिहास को तू बताता क्यों नहीं
वो इतिहास साक्षी है मेरे, ख़ून के क़तरे क़तरे का
अपने लहू से लिखी आज़ादी , वो बताता क्यों नहीं

ऐ हिन्दुस्तान, इस तस्वीर को दिखाता क्यों नहीं

मिट्टी में सने जज़्बात हमारे, आंधियों में सनीं आवाज़ें हैं
लहू के क़तरे क़तरे से आज़ाद लिखे फ़साने हैं
सौ दफा, तुझ पर मैं मर , मर , मर जाऊॅं
है सौगंध मुझे, बस आज़ाद तुझे करने हैं

पीठ पर डंडे खाए हैं, वो पीठ...