...

8 views

मुझे भूल ना पाओगे
लाख कर लो नफरते मुझसे,
मुझे भूल ना पाओगे,,
जब कभी दोस्ती की बात आएगी,
मेरा नाम ही सबसे पहले पाओगे,,।

सब जानती हूं मैं, तेरा ये नजरअंदाज करने का तरीका,,
खुद को प्रेक्टिकल दिखाने, कर रही क्यूं खुद से धोखा,,?

कैसे भूला पाओगी तुम मुझे,,?
अपनी अन्तरात्मा को क्या जवाब दोगी,,?
करके सच्ची दोस्ती किसी से, फिर बेगाना उसे बनाओगी,,।

माना कि तुम मजबूत हो बहुत, और मैं मोम जैसी, पर कमजोर मैं भी नहीं,,
प्रतीक्षारत हूं तेरे वापस आने तक,
तुम समझदार हो तो मैं बावरी ही सही,,,

यदि सांच हृदय है मेरा, और भावनाएं मेरी पवित्र है,,
लौटकर आना ही पड़ेगा तुम्हें,
बस अभी मेरी परीक्षा की घड़ी है,,।

जिस दिन ये मौन टूटेगा, जब कभी भी तुमसे बात करूंगी मैं,
समझना उस दिन मेरी सखी लौट आयी है,
या फिर मुझसे पद में ऊंचा अधिकारी कोई आयी है,,।
© 💥@nn@pu₹n@💥