...

2 views

देह मिट जाएगी
देह मिट जाएगी, पर यादें रहेंगी,
खुशियों के पल, ग़मों की कहानियाँ रहेंगी।
प्रेम की खुशबू, सांसों में बसी,
इस जीवन की राह, सदा मुस्कुराएगी।

नज़रें जब मिलेंगी, तो दिल धड़केंगे,
सपनों की दुनिया में, हम फिर से सजेगे।
फिर ना होगी दूरी, ना कोई अलविदा,
संसार की भीड़ में, हम साथ रहेंगे।

बिछड़ने का दर्द, आँखों में बसा है,
हर एक लम्हा,...