...

9 views

मोहब्बत
मौहब्बत
सुना है! खून के रिश्ते ही अपने होते है
उससे रिश्ता तो है पर खून का नही
सुना है! नजदीकियों से प्यार बढ़ता है
उससे प्यार तो है पर वो नजदीक नही
सुना है! किसी को देखकर मिलने पर मोहब्बत होती है
उससे मोहब्बत तो है पर कभी मिलकर देखा नहीं
सुना है ! मोहब्बत में देर तक बातें होती है
उसकी बातें तो देर तक होती है पर उससे नहीं
सुना है! उसे भी मुलाकात करनी है
चलो सो जाते है...।
मुझे भी सपनों में ढेर सारी बात करनी है...!

-आशीष गौतम
शुक्रवार 11 मार्च 2022
© aashurj31