...

22 views

शब्दों की कलात्मकता ✨
कलाकार की कलाकारी
काग़ज़ की कारीगरी
काव्य के कुसुम कहते
कतरा- कतरा कुदरत की कहानी

काठ के किवाड़ किनारे
कुंदन, कंगन कदमे कहराते
कोमल कीचड़ की क्यारियों को
काँच के कोपल कटोरीयाँ कहलावे

कई कविताएँ कहती
कवयित्री की कड़वी कहानियाँ
कसौटियों की कोशिकाओं को कसे
कलमों की क़फ़स कोठरियाँ।

- स्तुति चौधरी
#WritcoWildCard