...

3 views

हमारी मोहब्बत
ये मोहब्बत कुछ खास है
क्योंकि एक अपने पन का अहसास है
मिलते नहीं थे नैंन कभी
पर जब मिल जाये तो कहर था
इतना ही मेरा और उनका स्कूल का सफर था
न कोई बात न कोई गुफ्तगू होती थी
अकेली होते हुए भी सरमाया करती थी
चाहत थी एक बार बात कर ले पर
वो तो ऐसे ही सरमाया करती थी
कुछ नहीं हुआ अंत तक हमारा
क्योंकि हमें उसके इज़हार का इंतजार था
और शायद उनको हमारा
कुछ समय बाद आया वो...