...

4 views

बेवकूफ ✍🏾
कद्र करना वक्त न मिले बात करने को
फिर भी कुछ न कहना
मेरी दोस्ती मेरी फिक्र कुछ नहीं उसके लिए
बस खुद को बेवकूफ बनाया है मैंने

पागल हूं दिमाग खराब है
बस यही एक तोहफा मिला है मुझे
दोस्त हूं चुप रह कर मुस्कुरा कर
सब कुछ कबूल किया है मैने

जानता हूं सब बस अंजान बनने...