...

10 views

सड़क और स्त्री
सड़क के बीचों बीच
सड़क को बाँटती वो पीली सफेद पट्टी
संभाले रखती है उस ट्रैफिक को
जो इस तरफ आ रहा है और
उस तरफ को जा रहा है

एक स्त्री भी
जब मांग भरती है तो
दो परिवार रूपी ट्रैफिक के
वाद-विवादों को अलग अलग
रखती है और
समानता बनाये रखती है कि
दोनों तरफ का ट्रैफिक
एक ही धरातल पर
बिना टकराये चलता रहे
भले ही दोनों की मंज़िलें अलग...