...

7 views

विभाजन..
गणित के सारे सूत्रों में मनुष्य ने सबसे ज्यादा अपनाया है 'विभाजन'को..
इंसानो ने विभाजन किया हर उस चीज का
जो उसे जोड़ देना चाहिए था..
इंसान का विभाजन दो लिंग में हुआ
और इतिहास का सबसे बुरा विभाजन था ये
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को नीचा दिखाने में गुजार दी तमाम उम्र...
जुड़े होते तो सृजन होता
एक सुंदर समाज का...
इस विभाजन के बाद
इंसानियत ने दम तोड़ दिया
और एक रोज किसी नदी को समर्पित हो गई,
जब कि उसे तो हिमालय बनना था..
मुझे 'डिफ्रेंटिटेशन' से ज्यादा प्यारा
लगता था 'इंटीग्रेशन' गणित की किताबों में..
और इस तरह मुझे 'साहित्य' से पहले प्यार था 'गणित' से..