...

19 views

बेटियां
बेटी सम्पति नही
परिवार चाहती हैं
जीने का अधिकार
चाहती हैभाईओ
का दुलार चाहती हैं
सुख दुख मे जो साथ
दे वो संसार चाहती हैं
आये जब मायके
ससुराल से मिलने
भाभियो से माँ का प्यार
चाहती है
वो सम्पति नही अपनेपन
का अधिकार चाहती हैं
अपनों का प्यार चाहती हैं
© Arti Gupta