...

5 views

मैं सवाल बहुत करती हूं
यार एक बात कहूं
: मैं सवाल बहुत करती हूं,
मेरे सवालों से तंग मत आना !!
हो सके तो कभी जवाब मत देना
पर मेरे सवालों को गलत मत बताना !!

एक बात कहूं??
मुझे गुस्सा बहुत आता है,
मेरे गुस्से से कभी छोड़ के मत जाना !!
हो सके तो मुझे थोड़ा संभाल लेना
पर मेरे गुस्से में मुझे मुझे मत डांटना !!

एक बात कहूं??
मैं नासमझ सी हूं थोड़ी
हो सके तो मुझे थोड़ा समझा लेना !!
मैं समझ न सकी अगर कभी तेरी बातें
तो थोड़ा बच्ची सा समझा देना !!
© Namrata Mahato