...

5 views

गधों का राज
गधों ने गधों को ही गीत देकर
गधों ने गधों का संगीत देकर
गधों ने गधों को है राजा बनाया
देख लो गधों का है राज आया

गधों की ये बातें गधे ही सुनेंगे
गधे ही गधों के लिए ख़्वाब बुनेंगे
गधों ने गधों को है ढेंचूँ सुनाया
देख लो गधों का है राज आया

की है गधों ने लड़ने की तैयारी
गधे पड़ रहे अब घोड़ों पे भारी
गधों ने दुलत्ती को हथियार बनाया
देख लो गधों का है राज आया

गधों ने कभी की नहीं है पढ़ाई
गधों की समझ में कोई बात न आई
गधे देख कर ही गधा मुस्कुराया
देख लो गधों का है राज आया

इतिहास बदल है गधों की ज़रूरत
विज्ञान से गधों को नहीं है मुहब्बत
फाड़ किताबें गधों को भी ताव आया
देख लो गधों का है राज आया

रहना है ज़िंदा तो गधा बनना होगा
गधों के सुर में ही ढेंचूँ कहना होगा
गधों को है घोड़ा नहीं रास आया
देख लो गधों का है राज आया

गधों को नशा है गधों को मज़ा है
गधा जो नहीं है उसे बस सजा है
गधों को अब गधा होना है भाया
देख लो गधों का है राज आया

गधे जो कहें वो ही बात सही है
घोड़ों को अब आज़ादी नहीं है
घोड़ों ने है गधों का बोझ उठाया
देख लो गधों का है राज आया

गधों के ही लिए है घास सुनलो
तुम गधे नहीं दूसरा मुल्क़ चुनलो
गधों ने है अब ये कानून बनाया
देख लो गधों का है राज आया

गधों से सवाल पूछना है गद्दारी
गधों में ही देशभक्ति भरी है सारी
गधों ने ही गधों को भगवान बनाया
देख लो गधों का है राज आया

गधों को दुनिया में गधे ही दिखते
गधों के बाजार में गधे ही बिकते
गधों ने गधों का दाम ऊँचा लगाया
देख लो गधों का है राज आया

- हिमांशु श्रीवास्तव
© Himanshu Shrivastava

Related Stories