मेरा पहला गुलाब
इन चार सालों में हज़ार बार ताने मारने पर
साढ़े चार साल होते होते वो लाया एक गुलाब
मैं हर बार मुलाकात के बाद घर लौटने पर झगड़ा करती उससे की तुम फिर भूल आए गुलाब,और वो प्यार से बोलता
अरे यार जल्दी जल्दी में भूल गया
हां मगर वो आखिरकार ले ही आया गुलाब
गुलाब लेने से या देने से कुछ सिद्ध नहीं हुआ
हां मगर कुछ था इसमें जो प्रेमी ही समझ सकते हैं
परंतु परंतु वो गुलाब...
साढ़े चार साल होते होते वो लाया एक गुलाब
मैं हर बार मुलाकात के बाद घर लौटने पर झगड़ा करती उससे की तुम फिर भूल आए गुलाब,और वो प्यार से बोलता
अरे यार जल्दी जल्दी में भूल गया
हां मगर वो आखिरकार ले ही आया गुलाब
गुलाब लेने से या देने से कुछ सिद्ध नहीं हुआ
हां मगर कुछ था इसमें जो प्रेमी ही समझ सकते हैं
परंतु परंतु वो गुलाब...