...

49 views

झूठे की पहचान यहां पर......

झूठे की पहचान यहां पर
सच्चा है नादान यहां पर

मुफलिस की आंखों में पानी
सूखे हैं अरमान यहां पर

उल्लू को सिंहासन मिलता
ज्ञानी को अपमान यहां पर

हत्यारे शोषक बलशाली
बन बैठे भगवान यहां पर

नैतिकता है कारावासी
गुंडों का सम्मान यहां पर

निरे नकलची डिग्री धारी
कहलाते विद्वान यहां पर
...